बांद्रा रेलवे स्टेशन पर अचानक जमा हो गई भारी भीड़, पुलिस ने किया काबू

बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अचानक भारी भीड़ जमा हो गई. जीआरपी और आरपीएफ की मदद से भीड़ को काबू किया गया. 

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
crowd

crowd( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अचानक भारी भीड़ जमा हो गई. जीआरपी और आरपीएफ की मदद से भीड़ को काबू किया गया. बताया जा रहा है कि भुज और सूर्यनगरी एक्सप्रेस कुछ मिनट के अंतराल में दोनों ट्रैन एक साथ बांद्रा टर्मिनस पर पहुच गई. जिसके चलते स्टेशन पर काफी भीड़ जमा हो गई. कुल 780 लोगों की भीड़ स्टेशन पर जमा हुई थी. 

सभी बिना टेस्ट के मुंबई पहुंचे थे. रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ एक जगह जमा हो गई थी. 30 मिनिट में जीआरपी और आरपीएफ की मदद से भीड़ को काबू में कर लिया गया. बारी-बारी से सभी की जांच की गई. रेलवे प्रशासन ने बीएमसी से जांच बूथ और बढ़ाने की मांग की है.

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी लहर में कई लोगों को मौत की नींद सुला दी है. अभी तक वैक्सीन की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. बताया जा रहा है कि अगले दो महीने बाद वैक्सीन उपलब्ध होगी. तब तक सरकार ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइंस को पालन करने की अपील की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. शादी में कम से कम मेहमानों को बुलाएं.  

Source : News Nation Bureau

Police Bandra bandra railway stattion
Advertisment
Advertisment
Advertisment