बेंगलुरू में नए साल के सेलीब्रेशन के लिए इकठ्ठा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले पर महाराष्ट्र के सपा प्रमुख अबु आजमी ने शर्मनाक बयान दे दिया। अबु आजमी ने कहा छेड़छाड की घटनाएं महिलाओं के छोटे और तंग कपड़े पहनने के कारण होती है।
आजमी ने कहा, ‘आज के मॉडर्न जमाने में जितनी औरत नंगी नजर आती है उसे उतना फैशनेबल कहा जाता है। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उस वक्त उसके साथ उसका भाई या पति नहीं है तो यह ठीक नहीं।‘
साथ ही आजमी ने इस बात को सच्चाई बताते हुए यह भी स्वीकार किया कि उनके इस बयान से काफी लोग नाराज होंगे।
आजमी ने लड़के-लड़कियों को पेट्रोल और आग कहते हुए उन्हें दूर रहने को कहा है। उनका कहना है कि अगर कहीं शक्कर गिरी होगी तो चीटिंयां अपने आप आएंगी उन्हें निमंत्रण देने की आवश्यकता नहीं है।
हालांकि इस विवादित बयान के बाद आजमी ने यह भी कहा कि वे सरकार से इस बात की अपील करते हैं कि छेड़छाड़ जैसी हरकत करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे।