Advertisment

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल, CM उद्धव ठाकरे समेत ये नेता रहे मौजूद

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज यानि कि मंगलवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है. मुख्यमंंत्री उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल देसाई, सुभाष देसाई और मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर की मौजूदगी में उर्मिला शिवसेना में शामिल हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल

उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल( Photo Credit : शिवसेना ट्विटर)

Advertisment

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज यानि कि मंगलवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है. मुख्यमंंत्री उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल देसाई, सुभाष देसाई और मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर की मौजूदगी में उर्मिला शिवसेना में शामिल हो गई है. उर्मिला अपने पति के साथ मातोश्री पहुंची हुई थी. 

बता दें कि उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पहले चर्चा थी कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना में जा सकती हैं, लेकिन संजय राउत ने ट्वीट करके साफ किया कि वह मंगलवार को पार्टी में शामिल होंगी.

और पढ़ें: किसानों की महापंचायत LIVE: किसानों में भ्रम नहीं है, बल्कि वह कानूनों को लेकर आशंका में- किसान नेता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने रविवार को कहा कि मांतोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी. शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है. इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं. हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है.

गौरलतब है कि उर्मिला मांतोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तरी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी. हाल में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना रनौत की आलोचना की थी. 

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena mumbai Urmila Matondkar मुंबई शिवसेना उर्मिला मातोंडकर
Advertisment
Advertisment