उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश के बाद राजस्थान के अजमेर और महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची गई. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का एक बड़ा पत्थर रखा हुआ मिला है. यह पत्थर एक सिग्नल प्वॉइंट के पास रखा हुआ था. पहली नजर में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची गई थी. यह हादसा लोको पायलट की सावधानी से टल गया. घटना को लेकर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश
मालगाड़ी को सोलापुर से कुर्डुवाडी लाया जा रहा था. इस दौरान लोको पायलट रियाज शेख और जेई उमेश ब्रदर ने रेलवे ट्रैक पर कुछ रखा हुआ देखा, जिसके बाद समझदारी दिखाते हुए दोनों ने पत्थर से करीब 200 मीटर पहले ही मालगाड़ी रोक दी और सुरक्षाकर्मियों के साथ ही रेलवे अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी.सूचना मिलते ही जांच के लिए टीम वहां पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यह भी पढ़ें- नागपुर में BJP नेता के बेटे की कार का आतंक, चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया के सामने दिया बयान
अजमेर में भी मालगाड़ी पलटाने की रची गई साजिश
महाराष्ट्र के अलावा आज राजस्थान के अजमेर में भी रेलवे पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए मिले. इसे देखकर यही लग रहा है कि किसी ने मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची थी. हालांकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई. वहीं, रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. घटना पर उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखे गए थे. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच की बताई जा रही है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बीते दिन यूपी के कानपुर में भी कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी. रेलवे ट्रैक पर मिठाई के डिब्बे के अंदर से बारूद और पेट्रोल की बोतलों के साथ ही ट्रैक पर गैस सिलेंडर भी रखा हुआ मिला.