इन दिनों तिरुपति बालाजी के प्रसाद पर बवाल मचा हुआ है. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रेड्डी की सरकार के दौरान प्रसाद बनाने में गलत चीजों का इस्तेमाल किया गया. वहीं, इसे लेकर कथित रिपोर्ट भी पेश किया गया. इन सबके बीच अब मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का प्रसाद चर्चा में आ गया है. दरअसल, प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंदिर के प्रसाद के साथ चूहे के बच्चे दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बाद मंदिर के प्रसाद को लेकर बवाल मच गया है.
सिद्धिविनायक के प्रसाद पर बवाल
वहीं, मामले को बढ़ता देख मंदिर के ट्रस्ट ने सफाई देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी, लेकिन वीडियो देखकर यह नहीं लग रहा है कि यह वीडियो मंदिर के अंदर का है. यह किसी अन्य जगह का विजुअल है और यह सब सिर्फ ट्रस्ट को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया बदलापुर रेपकांड का आरोपी, पुलिस से बंदूक छीनकर चलाई थी गोली
प्रसाद में मिला चूहे का बच्चा
ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सर्वणकर ने कहा कि वीडियो में जो जगह दिखाया जा रहा है, वह मंदिर परिसर का नहीं है. 25 कर्मचारी लड्डू बनाने का काम करते हैं. यहां अस्वच्छता की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर जब सवाल खड़े हुए, उस समय हमारे परिसर का भी निरीक्षण किया गया था और सबकुछ सही पाया गया. हम प्रसाद को लेकर स्वच्छता का ध्यान रखते हैं.
यह भी पढ़ें- अरे ये क्या! पायलट ने अचानक 171 यात्रियों से भरे प्लेन की पाकिस्तान में करा दी लैंडिंग, मचा हड़कंप
ट्रस्ट ने कहा- यह सब बदनाम करने की कोशिश
इस तरह के वीडियो देखकर लगता है कि यह सब हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश है. मंदिर के प्रसाद में प्रीमियम घी का इस्तेमाल किया जाता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महाप्रसाद लड्डू के पैकेट में चूहे के बच्चे दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों देशभर के मंदिरों में प्रसाद की जांच चल रही है. तिरुपति बालाजी के प्रसाद मामले में केंद्र सरकार ने भी हस्तक्षेप किया है. इसके जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है.