Ajit Pawar gave ticket to Sana Malik: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नवाब मलिक को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं. उन्होंने नवाब मलिक पर दाउद इब्राहिम के साथ संबंध होने को लेकर बड़े आरोप लगाए थे. वहीं, बीजेपी बार-बार अजित पवार के नवाब मलिक के साथ रिश्तों को लेकर नाराजगी जाहिर करती आई है.
नवाब मलिक की बेटी को अजित पवार ने दिया टिकट
बावजूद इसके अजित पवार की पार्टी ने अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक शेख को टिकट दिया है. हाल ही में अजित पवार की एनसीपी ने सना मलिक शेख को अपनी पार्टी का प्रवक्ता बनाया था. अणुशक्तिनगर सीट पर नवाब मलिक की पकड़ काफी अच्छी है. इसे देखते हुए अजित पवार ने उनकी बेटी को यहां से टिकट दिया है. 23 अक्टूबर को सना मलिक अपना नामांकन पर्चा भरेंगी.
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 79 हजार के पास पीली धातु
पांच बार के विधायक रह चुके हैं नवाब मलिक
दरअसल, अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक जेल की सजा काट रहे थे. कुछ समय पहले ही उन्हें जेले से रिहाई मिली, जिसके बाद उन्होंने अजित पवार की पार्टी का हाथ थाम लिया. नवाब मलिक की बात करें तो वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. 1996 से लेकर 2019 तक वह अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से जीतते आ रहे हैं, सिर्फ 2014 में उनकी कुछ वोटों से हार हुई थी.
23 फरवरी, 2022 में नवाब मलिक हुए थे गिरफ्तार
पहले नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़े और मंत्री बने, लेकिन बाद में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े से विवाद के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 23 फरवरी, 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया. अपने पिता की तरह ही सना मलिक की पकड़ अणुशक्तिनगर में अच्छी मानी जाती है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पेशे से सना मलिक एक वकील हैं. साथ ही वह सामाजिक कार्यकर्ता का भी काम करती हैं.
महायुति में बढ़ेगी टेंशन?
हालांकि बीजेपी के विरोध की वजह से नवाब मलिक कभी भी एनसीपी अजित पवार की तरफ से मैदान में फ्रंट लाइन में नहीं आ पा रहे हैं. अब देखना यह है कि अजित पवार के इस फैसले से महायुति में टेंशन बढ़ती है या नहीं?