Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासी दलों ने अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और इसी बीच डिप्टी सीएम अजित पवार के बयानों ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर खुलकर बात की. उन्होंने स्वीकार किया कि महाराष्ट्र में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले. अजित पवार ने कहा, ''हमें अपेक्षा से कम रिजल्ट मिला, लेकिन बाकी राज्यों में एनडीए के घटक दलों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.''
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार का पूर्णिया दौरा, NDA प्रत्याशी के लिए भरेंगे हुंकार
महिलाओं के लिए नई योजनाएं
अजित पवार ने महिलाओं के लिए बजट में पेश की गई योजनाओं का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ''हमने लाडली बहना योजना और तीन फ्री सिलेंडर की योजना लेकर आए हैं, जिससे विपक्ष डर गया है और इसके खिलाफ प्रचार करेगा.'' उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा और विपक्षी दल इसे कमजोर करने की कोशिश करेंगे.
महायुति सरकार की तारीफ
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने महायुति सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बीते ढाई साल में सरकार ने जनता के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा, ''हमें महायुति की सरकार को रिपीट करना है, तभी महाराष्ट्र की जनता का फायदा होगा. महायुति एक परिवार है, इसलिए इसके शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा रखें.''
विपक्ष पर निशाना
अजित पवार ने विपक्ष पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में विपक्ष गलत नैरेटिव सेट करने में सफल रहा, जिसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में हुआ.'' उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने संविधान और आरक्षण को लेकर जनता में गलत संदेश फैलाया, जिससे कुछ जातियों के लोग नाराज हो गए और इसका नुकसान महायुति को हुआ.
प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक हटाने की मांग
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक हटाने की मांग करते हुए अजित पवार ने कहा, ''सिक, लासलगांव, बीड के किसानों ने एक्सपोर्ट से पाबंदी हटाने की प्रार्थना की है, ऐसे में इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.''
चुनावी प्लान और रणनीति
अजित पवार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''हमें सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है और बीते कामों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचानी है. लाडली बहना योजना को लेकर सकारात्मक जानकारी लोगों तक पहुंचानी है.''
महायुति की सरकार को फिर से बनाना है
अजित पवार ने कहा, ''विपक्ष इस योजना को जुमला कहेगा और तरह-तरह से कटाक्ष करेगा, लेकिन हमें नम्र रहकर लोगों तक जानकारी पहुंचानी है.'' उन्होंने एनसीपी (एपी), बीजेपी और शिवसेना गठबंधन सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ''महायुति सरकार ने राज्य के किसानों का बिजली बिल माफ करने का काम किया है.''
अजित पवार ने जोर देकर कहा, ''हमें महायुति की सरकार को रिपीट करनी है, तभी महाराष्ट्र की जनता को फायदा होगा. महायुति एक परिवार है, इसलिए इसके शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा रखें. बेवजह नाराज होने की जरूरत नहीं है.'' इस प्रकार, अजित पवार के बयानों ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और उनकी रणनीतियों से चुनावी लड़ाई और रोचक हो गई है.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार ने सेट बड़ा एजेंडा
- अजित पवार के बयान से राजनीतिक हलचल तेज
- 'महायुति की सरकार को फिर से बनाना है'
Source : News Nation Bureau