Maharashtra: पिता ने 9 साल के मासूम बेटे की ली जान, 300 रुपये के लिए दोस्त ने भी दिया साथ, सामने आई ये वजह

Akola News: पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में दर्शन अपने सौतेले पिता आकाश साहेबराव कान्हेरकर के साथ जाते हुए नजर आया. ऐसे में जब आकाश की गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.

Akola News: पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में दर्शन अपने सौतेले पिता आकाश साहेबराव कान्हेरकर के साथ जाते हुए नजर आया. ऐसे में जब आकाश की गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
akola crime News

Representational Image Photograph: (Social)

Akola: महाराष्ट्र के अकोला से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक सौतेले पिता ने संपत्ति के बंटवारे के शक में महज 9 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर जान ले ली. चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी को इस जुर्म में उसके दोस्त का साथ भी मिला, जिसने मात्र 300 रुपये के लालच में मासूम की हत्या में मदद की.

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

Advertisment

मृतक बालक की पहचान दर्शन वैभव पलसकर (उम्र 9 वर्ष) के रूप में हुई है. 2 जुलाई की सुबह वह अपने घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो मां ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

इलाके के खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज में दर्शन अपने सौतेले पिता आकाश साहेबरावकान्हेरकर के साथ जाते हुए नजर आया. आकाश की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ.

पूछताछ में आकाश ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त गौरव वसंतरावगायगोले की मदद से दर्शन को बाइक पर बिठाकर अकोला-अमरावती की सीमा के पास एक घने जंगल में ले गया. वहां दोनों ने मिलकर मासूम का गला दबाकर उसे मार डाला और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

12 घंटे तक चला सर्चऑपरेशन

शव की तलाश के लिए करीब 12 घंटे तक सर्चऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 7 पुलिस अधिकारी और 60 पुलिसकर्मी शामिल थे. आखिरकार जंगल से दर्शन का शव बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आकाश को आशंका थी कि बड़ा होने पर दर्शन उसकी संपत्ति में हिस्सा मांग सकता है. इसी डर से उसने यह खौफनाक साजिश रची.

हत्या से पहले यौन शोषण का शक

पुलिस को शक है कि हत्या से पहले दर्शन के साथ यौन शोषण भी किया गया हो सकता है, हालांकिइसकीपुष्टिपोस्टमार्टमरिपोर्टकेबादहीहो सकेगी.ACP अनमोल मित्तल ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासे संभव हैं.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: अपनी गर्लफ्रेंड की जलती चिता पर कूदने लगा बॉयफ्रेंड, महाराष्ट्र से सामने आई घटना

murder Case Maharashtra Crime News Akola MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment