Advertisment

सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा, पटना की बैठक से हमें नई दिशा मिलेगी- शरद पवार

शरद पवार का ऐलान, सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा, यकीन है जनता हमारी मदद करेगी

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
sharad

शरद पवार, एनसीपी नेता( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Sharad Pawar Appeal: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने 24वें स्थापना दिवस के मौके पर दो नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्याकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, संगठन में बड़े बदलाव के बाद शरद पवार ने कहा कि 23 जून को सभी दल बिहार में मिलेंगे. सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा. देश भर में यात्रा करेंगे और अपनी बात जनता के सामने रखेंगे. मुझे यकीन है कि जनता हमारी मदद करेगी. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सभी दलों को एक साथ आना होगा. इसी कड़ी में शरद पवार ने यह ऐलान किया है.

पटना में विपक्षी दल करेंगे बैठक
शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनावों और उससे पहले पांच राज्यों में होने वाले  विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. 23 जून को पटना में  हम विपक्षी दलों के साथ चर्चा करेंगे और साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हम 23 जून को पटना में बैठक कर रहे हैं. बैठक में इस बात पर विस्तार से चर्चा होगी कि लोकसभा चुनाव में हम सब मिलकर कैसे काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर अजित पवार का आया बयान, सुनकर रह जाएंगे दंग

मुझे लगता है कि हम कुछ मुद्दों पर एकजुट होंगे. पवार ने कहा कि पटना की बैठक हमें नई दिशा देगी. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे. हमने फैसला किया कि 3-4 राज्यों में अगर एक सहयोगी काम करता है, तो इससे मदद मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar RJD JDU ajit pawar sharad pawar Opposition parties NCP Supremo Sharad Pawar opposition parties will hold a joint rally on inflation
Advertisment
Advertisment