शिवसेना पार्टी को लेकर हो रहे झगड़े के बीच अब खबर यह भी है कि आने वाले समय में शिवसेना (Shivsena) का शिंदे गुट (Eknath Shinde Group) शिवसेना के खजाने पर भी कब्जा करने की तैयारी कर रहा है. करीब 10 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी इस समय शिवसेना के पास है. अभी शिवसेना पार्टी पर भले ही कब्जा नहीं हो पाया हो, लेकिन चुनाव चिन्ह के साथ-साथ माल की अभी अपने कब्जे में लेने के लिए शिवसेना का शिंदे गुट तैयारी में जुट गया है. दरअसल, शिवसेना के पास इस वक्त करीब 10,000 करोड़ की प्रॉपर्टी है. उस पर आने वाले समय में शिवसेना का नया ग्रुप दावा ठोक सकता है. हालांकि, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता दीपक केसरकर अभी ऐसी किसी कार्रवाई से मना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरीके की कुछ तैयारी फिलहाल नहीं है, लेकिन धनुष बाण और बाला साहब के विचार इन दोनों पर शिंदे ग्रुप दावा कर चुका है.
पार्टी पर कब्जा होने के बाद संपत्ति पर हक जताने की है आशंका
अगर प्रॉपर्टी की बात की जाए तो इस वक्त शिवसेना के पास सबसे बड़ी संपत्ति शिवसेना भवन है. राज्य का मुख्य ऑफिस शिवालय शिवसेना के पास है. इसके अलावा हर जिले में पार्टी मुख्यालय भी बनाया गया है. मुंबई, ठाणे और औरंगाबाद जैसे जगहों पर तो शिवसेना ने हर वार्ड में शिवसेना की शाखाएं खोल रखी है. इसके अलावा करीब 100 करोड़ के आसपास बैंक डिपॉजिट है. हालांकि, जानकार बताते हैं कि अभी इसमें बहुत लंबा वक्त लगेगा, क्योंकि अभी पार्टी पर कब्जा होना बाकी है. हालांकि भविष्य में इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः दबंगों ने पहले युवती से पूछी जाति, फिर किया गैंगरेप !
एनसीपी और कांग्रेस ने बताया भाजपा की चाल
हालांकि, एनसीपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के लोग मानते हैं कि शिवसेना को तोड़ने और उस पर कब्जा जमाने की जो कोशिश हो रही है, इसके पीछे भाजपा का हाथ है.हालांकि, शिवसेना इसे हास्यास्पद बता रही है, शिवसेना के ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे के मुतबिक अभी जब शिंदे गुट खुद ही अवैध है तो इस तरीके का सोचना भी हास्यास्पद है. दरअसल, शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट, ठाकरे ग्रुप से दो-दो हाथ करने की तैयारी कर चुका है. हालात ये हैं कि ठाकरे गुट बाला साहब ठाकरे को भी राष्ट्रीय संपत्ति बताते हुए उनके विचारों और उनके फोटो पर भी अपना अधिकार बताने से नहीं चूक रहा है. ऐसे में इस बात के साफ संकेत है कि आने वाले समय में यह लड़ाई और भी तेज होगी.
Source : Abhishek Pandey