महाराष्ट्र में गुरुवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया और वे घरों से बाहर भागने लगे. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.8 और 3.0 की आंकी गई है. आईएमडी ने भूकंप की पुष्टि की है.
आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र के सतारा में सुबह 7.48 बजे और 8.27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. इस रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.8 और 3.0 मापी गई. इससे पहले पालघर में एक मार्च और 12 मई का भूकंप आया था. भूकंप से सतारा के लोग सहम गए हैं.