Anees Ahmed: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीते दिन नामांकन की आखिरी तारीख थी. वहीं, उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पर्चा भर सकते थे. महज 1 मिनट की देरी की वजह से राज्य सरकार में पूर्व मंत्री अनीस अहमद अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. अनीस तय सीमा से महज 1 मिनट की देरी से कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे, जिसकी वजह से उनका नामांकन नहीं हो पाया.
1 मिनट की वजह से नहीं भर सके नामांकन पर्चा
अनीस अहमद पिछले 40 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से अनीस ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर वीबीए का दामन थाम लिया. वीबीए ने अनीस को नागपुर की मध्य नागपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. टिकट मिलने के बाद अनीस अहमद 29 अक्टूबर को नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन 1 मिनट की देरी की वजह से उनका नामांकन नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को पहचानने से किया इनकार, कहा- ये कौन प्राणी?
अनीस अहमद इस साल नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
दरअसल, अनीस ने नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर दी थी, लेकिन जैसे ही वह नामांकन के लिए पहुंचे निर्वाचन अधिकारी ने यह कहकर नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया कि वह निर्धारित समय के बाद आए. महज 1 मिनट की देरी की वजह से अब अनीस इस साल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. जिस चुनाव के लिए अनीस ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी, अब वह दूसरी पार्टी में आकर भी चुनावी मुकाबले में नहीं उतर पाएंगे.
निर्वाचन आयोग पर अनीस अहमद ने लगाए आरोप
वहीं, इस पर अनीस अहमद ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका आदमी पहले से ही अंदर बैठा हुआ था और उसे 8 नवंबर का टोकन मिला था. जब टोकन मिला हुआ था, तो फिर नामांकन दाखिल करने क्यों नहीं दिया गया. मैं तीन बजे से पहले सभी दरवाजे पार करके अंदर पहुंच गया था. बावजूद इसके अधिकारियों ने मेरा नामांकन दाखिल नहीं किया. इसके बाद कलेक्टर ऑफिस में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. अनीस रात के 8 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के कैंप में रहे और उन्होंने काफी अनुरोध किया कि उनका नामांकन स्वीकार कर लिया जाए.