राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी है. इसे लेकर राजनीति सरगर्मियां तेज हो चुकी है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सीएम पद की रेस में आप मंत्री आतिशी का नाम सबसे पहले आ रहा है. इस बीच समाज सेवक अन्ना हजारे ने भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल को पहले ही राजनीति में जाने से मना किया था.
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले अन्ना हजारे
समाज की सेवा करने को कहा था, बावजूद इसके वह राजनीति में चला गया. आज उसके दिल में क्या है, यह मैं क्या जानू? आगे बोलते हुए अन्ना ने कहा कि जब हम समाज सेवा से जुड़े थे, मैंने बार-बार यही कहा कि राजनीति से दूर रहो, समाज सेवा से जुड़े रहो. समाज सेवा आनंद देती है. फिर भी वह राजनीति से जुड़ा और आज जो होना था, वह हो गया.
यह भी पढ़ें- Big News: दिन निकलते ही योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान- UP का नया जिला कहलाएगा यह क्षेत्र
रविवार को सीएम केजरीवाल ने की इस्तीफे की पेशकश
आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद रविवार को सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा और जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुनाती है तब तक मैं अब सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. दिल्ली में कुछ ही महीने बाद चुनाव होने वाला है. मुझे कानून की अदालत से तो न्याय मिल गया, लेकिन अब मुझे जनता की अदालत से न्याय चाहिए. उसके बाद ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ही बैठूंगा.
जनता की अदालत से न्याय चाहिए- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के बाद पार्टी के किसी अन्य सदस्य को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है. जिसके बाद चुनाव से पहले केजरीवाल लोगों के पास जाकर उनका समर्थन मांगेंगे. बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने वाला है. आप पार्टी मांग कर रही है कि महाराष्ट्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराया जाए.