आर्यन खान का जमानत ऑर्डर जारी, जानिए कोर्ट ने क्या-क्या लगाई बंदिश

आर्यन खान के जमानत आदेश में कहा गया है कि वह 1 लाख रुपये के पीआर बांड को एक या अधिक जमानत राशि के साथ पेश करें.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Aryan khan

आर्यन खान( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मुंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को आर्यन खान (Aryan Khan)की जमानत याचिका मंजूर कर ली. हाईकोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को जमानत दे दी. वहीं कोर्ट ने शुक्रवार 29 अक्टूबर को अपना विस्तृत आदेश जारी किया, आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने एक बयान में बताया था कि शाहरुख खान को जब ये खबर मिली तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. इसके बाद उन्होंने काफी राहत महसूस की थी. क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत मिल गई. हालांकि, गुरुवार को कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी नहीं मिलने की वजह से रिहाई नहीं हो पाई. शुक्रवार को अदालत ने आर्यन खान का पांच पेज का बेल ऑर्डर जारी किया है. आज शाम तक आर्यन की रिहाई हो सकती है. आर्यन खान को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है.

आर्यन खान का पांच पेज का बेल ऑर्डर जारी हो गया है. आज शाम तक आर्यन की रिहाई हो सकती है. आर्यन खान को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है. अदालत ने आर्यन खान को अदालत ने कई शर्तों के साथ जमानत दी है. आर्यन कोर्ट की इजाजत के ब‍िना देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. उन्‍हें NDPS कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. हर शुक्रवार को 11 बजे से 2 बजे तक एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी. मामले में जांच चल रही है इसलिए वह केस से जुड़े गवाहों से कोई बात नहीं कर सकते. वह गवाहों को या जांच को प्रभावित नहीं करेंगे. केस के सह-आरोपियों से भी आर्यन को मिलने या बात करने की मनाही है.

यह भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशनशिप निजी च्वाइस, न देखें नैतिकता के चश्मे से

 28 अक्टूबर  'मन्नत' और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) व गौरी (Gauri Khan) के लिए बेहद खास था.  क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में 2 अक्टूबर को एनसीबी (NCB) द्वारा पकड़े गए आर्यन खान (Aryan Khan bail) को 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी.  

 

HIGHLIGHTS

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली जमानत

आज शाम तक हो सकते हैं जेल से रिहा

मन्नत में जश्न का माहौल

shahrukh khan Cruse Rave Party Aryan Khan bail NCB Sameer Wankhede MUKUL ROHTAGI
Advertisment
Advertisment
Advertisment