Advertisment

AIMIM In Maharashtra Elections: MVA में शामिल होना चाहती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, ठाकरे ने किया साफ इनकार

AIMIM In Maharashtra Elections: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी ने साफ इनकार कर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
thackeray and owaisi

:MVA में शामिल होना चाहती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी

Advertisment

AIMIM In Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इससे पहले कई राजनीतिक पार्टियों में उथल-पूथल देखने को मिल सकती है. महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. दोनों ही पार्टियों में सीटों का फॉर्मूला तय किया जा रहा है. वहीं, अब तक महाविकास अघाड़ी ने सीएम उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की है.

महाविकास अघाड़ी में शामिल होना चाहती है AIMIM

सूत्रों की मानें तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन करना चाहती है, लेकिन शिवसेना यूबीटी इसके खिलाफ नजर आ रही है. बता दें कि महाविकास अघाड़ी में पहले से तीन बड़ी पार्टियां शामिल है, जिसमें कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के लिए एआईएमआईएम की तरफ से कांग्रेस और एनसीपी को प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि अब तक इस प्रस्ताव को ना स्वीकार किया गया है और ना ही इस प्रस्ताव को खारिज किया गया है. 

NCP और कांग्रेस को भेजा प्रस्ताव

AIMIM नेता इम्तियाज जलील पहले भी महाविकास अघाड़ी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर सब मिलकर महायुति के खिलाफ लड़ते हैं तो प्रदेश से इनकी सरकार को हटाया जा सकता है. अगर महाविकास अघाड़ी इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो महायुति के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- Harshvardhan Patil: शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे हर्षवर्धन पाटिल! विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका

उद्धव ठाकरे की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन के खिलाफ

वहीं, अगर महाविकास अघाड़ी इसे स्वीकार नहीं करती है तो एआईएमआईएम को झटका लग सकता है. उद्धव ठाकरे की पार्टी नहीं चाहती है कि महाविकास अघाड़ी में अब किसी भी दल को शामिल किया जाए. वह सीटों का बंटवारा नहीं चाहते हैं. महाविकास अघाड़ी के तीन प्रमुख पार्टियों के अलावा समाजवादी पार्टी, सीपीएम और रिपब्लिकन संगठन भी महाविकास अघाड़ी के साथ हैं. 

प्रदेश में इन सीटों से AIMIM लड़ना चाहती है चुनाव

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और AIMIM 28 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. उनका मानना है कि इन सीटों पर उनकी पकड़ अच्छी है और यहां से चुनाव लड़ते हैं तो गठबंधन को इसका फायदा होगा. इन विधानसभा सीटों में कुर्ला, धारावी, चांदिवली, मुंबा देवी, धुले, सोलापूर मध्य अकोट, अमरावती, अकोला पश्चिम, बालापूर, नांदेड उत्तर, नांदेड मध्य, औरंगाबाद मध्य, कलिना, भिवंडी पूर्व, मालेगांव मध्य, मुंब्रा कलवा, वाशिम, मानखुर्द, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम शामिल है.

maharashtra election MVA सरकार AIMIM in MVA Govt AIMIM MVA Alliance uddhav thackrey Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment