सुशांत सिंह राजपूत मामले में उद्धव सरकार के मंत्री अशोक चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो राजनीति हो रही है वो उचित नहीं है. राज्य की पुलिस की क्षमता पर सवाल उठाना उचित नहीं है इसका इन्वेस्टिगेशन फेयरली होना चाहिए. राज्य सरकार के बिना अनुमति के इस मामले को सीबीआई को दे देना उचित नहीं है. अगर राज्य सरकार कंसेंट देती है तो और बात है. लेकिन इस मामले में अब तक राज्य सरकार से पूछा भी नहीं गया है. बिना राज्य सरकार को पूछे अगर केंद्र या कोई अन्य राज्य किसी मामले को सीबीआई को सौंपना चाहता है तो यह संदेह पैदा होता है कि क्या इस मामले में कोई राजनीति हो रही है. बिहार में चुनाव है तो चुनाव लड़ना चाहिए पर सुशांत सिंह मामले को चुनाव से जोड़कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह अंतिम होगा.
Source : News Nation Bureau