Advertisment

अधिकारियों ने बारातियों के वेश में अवैध रेत खनन स्थल पर छापा मारा

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के खापा इलाके में रविवार तड़के हुई. उन्होंने कहा, ‘‘खापा घाट में अवैध रेत खनन के बारे में सूचना मिलने के बाद हमने बारात में दूल्हे के लिए उपयोग में लाई जाने वाली गाड़ी की तरह एक जीप को सजाया

author-image
Sushil Kumar
New Update
बस्ती में अवैध खनन पर दिख रही सख्ती, 2 लोग मौके पर गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

महाराष्ट्र के नागपुर में राजस्व विभाग और ग्रामीण पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन किए जा रहे एक स्थान पर बारातियों के वेश में पहुंच कर छापा मारा और बेखबर आरोपियों को धर-दबोचा. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के खापा इलाके में रविवार तड़के हुई. उन्होंने कहा, ‘‘खापा घाट में अवैध रेत खनन के बारे में सूचना मिलने के बाद हमने बारात में दूल्हे के लिए उपयोग में लाई जाने वाली गाड़ी की तरह एक जीप को सजाया. हालांकि, अवैध रेत खनन करने वालों के मुखबिरों ने हमारा पीछा किया, लेकिन वे हमारी योजना पर पानी नहीं फेर सके क्योंकि उन लोगों ने यह सोच कर हमारा पीछा करना छोड़ दिया कि हम शादी में जा रहे हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि छापा इतना अकस्मात था कि खनिक पांच ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गए. उन्होंने बताया कि सब डिविजनल अधिकारी (एसडीओ) अतुल मेहेत्रे, तहसीलदार दीपक करांडे, केलवाड थाने के निरीक्षक सुरेश मट्टामी छापा मारने वाली टीम में शामिल थे. 

Source : Bhasha

maharashtra Mining Raid
Advertisment
Advertisment
Advertisment