Baba Siddique murder case: पुलिस को मिली एक और सफलता, संदिग्धों की वित्तीय मदद करने वाला गिरफ्तार

Baba Siddique murder case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने 26वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसपर संदिग्धों को आर्थिक मदद करने का आरोप है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Baba Siddique File Photo

Baba Siddique (File Photo)

Advertisment

Baba Siddique murder case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवाक को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी नागपुर से की गई. इस मामले में ये 26वीं गिरफ्तारी है. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के अकोला जिले की अकोट तहसील के पणज के रहने वाले सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया है. फिलहाल क्राइम ब्रांच उसे मुंबई लेकर आ रही है.

संदिग्धों को ट्रांसफर किए थे पैसे

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स ने इस मामले के आरोपी गुरनैल सिंह के भाई नरेशकुमार सिंह के साथ-साथ रूपेश मोहोल और हरीशकुमार समेत अन्य संदिग्धों को पैसे ट्रांसफर किए थे. उसके द्वारा नए सिम कार्ड खरीदे गए जिनका इस्तेमाल करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसों की लेनदेन की गई. जो एक अन्य गिरफ्तार आरोपी सलमान वोरा के नाम पर पंजीकृत था. पुलिस के मुताबिक, यह पैसा वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर ट्रांसफर किया गया था.

ये भी पढ़ें: फिर लग रहा है लॉकडाउन! आईएमडी का अलर्ट, घरों में इतने दिन का स्टोर कर लो राशन

10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था मुख्य शूटर

बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने इसी महीने की 10 तारीख को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यूपी पुलिस की मदद से मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया था. शिवकुमार गौतम बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद से फरार था. वह भारत से नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंसर ऐसे खेलो जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो, युवा खिलाड़ी ने शेयर की गौतम गंभीर से मिली सलाह

12 नवंबर की रात को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि अजित पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी 12 अक्टूबर को दशहरा वाली रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने सिद्दीकी को उस वक्त निशाना बयाना जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर जा रहे थे. तभी कुछ हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: London Blast: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट, पुलिस ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान लोगों ने दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया. बाकी आरोपी फरार हो गए. पुलिस इस मामले में अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, तमाम पूछताछ के बाद भी बाबा सिद्दीकी हत्या की वजह साफ नहीं हुई है. हालांकि इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ माना जा रहा है. पुलिस इसी को लेकर जांच कर रही है.

Baba Siddique Baba Siddique Murder baba siddique murder case Baba Siddique Murder Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment