Baba Siddiqui Murder Case: अजित पवार गुट वाली एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के एक मात्र चश्मदीद गवाह को जान से मारने की धमकी की खबर है. बताया जा रहा है कि सिद्दीकी की हत्या के मामले के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा कॉल किया. कॉल करने वाले ने उससे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के लिए केस दर्ज कर लिया है.
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी हत्या
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो चुके हैं. इसी बीच आरोपियों को लेकर एक और नया दावा किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले के चश्मदीद गवाह को धमकी भरा फोन आने की बात कही है. उसके बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 आईपीएल टीमों के टारगेट पर होंगे जेम्स एंडरसन, इस खास वजह से लगेगी उनपर बड़ी बोली
पांच करोड़ की मांगी रंगदारी
मुंबई पुलिस के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह को धमकी भरा फोन आया. इसके बाद खार पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने गवाह से पांच करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: ‘मैं आपके भविष्य और परिवार के लिए लड़ूंगा’, जीत के बाद ट्रंप ने किया जनता का अभिवादन
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की पिछले महीने दशहरा वाले दिन उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी पर गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने छह राउंड फायरिंग की थी. जिससे बाबा सिद्दीकी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस हत्याकांड के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, तीसरे संदिग्ध शूटर शिवा गौतम की अभी भी तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक हरीश कुमार निषाद समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर