Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होते हैं अजित पवार ने उन्हें टिकट भी दे दिया. बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अजित पवार वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे. इससे पहले वह दो बार कांग्रेस से विधायक रहे, लेकिन इसी साल उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अब उनके बेटे ने भी कांग्रेस छोड़ दी.
एनसीपी ने बांद्रा से दिया जीशान को टिकट
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) में शामिल होते हैं जीशान सिद्दीकी को पार्टी ने टिकट भी दे दिया. उन्हें उन्हीं के पुराने विधानसभा क्षेत्र बांद्रा पूर्व से एनसीपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि जीशान सिद्दीकी फिलहाल कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. एनसीपी अजित पवार गुट ने जीशान सिद्दीकी के साथ महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात से LAC पर बदले हालात, देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट शुरू
#WATCH | Mumbai: After joining NCP, Zeeshan Siddiqui says, "Maha Vikas Aghadi declared their candidates and Congress' sitting seat was given to Shiv Sena (UBT), this is very unfortunate. Congress leaders and Maha Vikas Aghadi leaders were in touch with me in the past few… pic.twitter.com/kZBJmmTvx3
— ANI (@ANI) October 25, 2024
कांग्रेस छोड़ने के बाद क्या बोले जीशान सिद्दीकी
कांग्रेस छोड़ने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि, "महा विकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस की सीटिंग सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी गई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस नेता और महा विकास अघाड़ी नेता पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में थे, लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था. उस कठिन समय में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा किया, मैं उनका आभारी हूं कि यह मेरे पिता का अधूरा सपना था इस सीट को फिर से जीतने और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए उनकी हत्या कर दी गई. उनका खून मेरी रगों में बहता है और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा और रिकॉर्ड अंतर से बांद्रा ईस्ट जीतूंगा."
ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे चलाएगा 7000 स्पेशल ट्रेनें, जानें ज्यादा डिटेल्स
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होना है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. इसी दिन झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी मतदान होगा, साथ ही केदारनाथ लोकसभा और महाराष्ट्र की नांदेड संसदीय सीट के लिए भी उपचुनाव के लिए इसी दिन मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas: युद्ध विराम के लिए हमास ने इस्राइल के सामने रख दी यह शर्तें, क्या इस बार हो पाएगा समझौता?