/newsnation/media/media_files/2025/01/04/lV7dnSlKSLP5hsNhTxpW.png)
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग Photograph: (social media )
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री आज शनिवार को भिवंडी के मानकोली नाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में एक कार्यक्रम में आए हुए थे. इस कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को कहा कि मैं सभी को भभूति दूंगा, एक-एक करके पहले महिलाएं आएं, उसके बाद पुरुष आएं... लेकिन देखते ही देखते भीड़ इतनी उमर पड़ी कि एक के पीछे एक लोग चढ़कर भभूति लेने लगे जिससे भगदड़ मच गई.
बागेश्वर धाम महाराज एक सत्संग के लिए आए हुए थे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाई. उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. आप तमाम लोग एक-एक करके आए पहले महिला आएंगे उसके बाद पुरुष आएंगे...
बाबा से भभूति लेने के लिए उमड़ी भीड़
सभी महिलाओं ने पहले लाइन में लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाई. बाबा से भभूति लेने के लिए लेकिन देखते ही देखते भीड़ एक साथ इतनी उमर पड़ी कि कंट्रोल के बाहर हो गई. सभी लोग पहले भभूति पाने के लिए आगे बढ़ रहे थे. लेकिन इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग एक के ऊपर एक चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़, भभूति लेने एक दूसरे को कुचलते हुए उमड़ पड़े लोग pic.twitter.com/rYVD0Haxqw
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 4, 2025
महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत
वीडियो में आप देख सकते कि कैसे आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकाला और स्टेज पर बैठा दिया. इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन लोगों को एक साइड में बैठा दिया गया.
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: मनकोली नाका में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/wKuOXS1ygL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
स्टेज से उठकर चले गए धीरेंद्र शास्त्री
जब धीरेंद्र शास्त्री ने देखा की भीड़ हद से ज्यादा बढ़ गई तो वह अपने स्टेज से उठकर चले गए और इसके बाद लोग और एक के पीछे एक स्टेज पर चढ़ने लगे. इस वजह से वहां पर मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाने बढ़ाने का प्रयास किया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
Read More: बिहार में गजब हो गया, ज्वॉइनिंग लेटर मिलते ही रिटायर हो गई टीचर, जानें क्या है पूरा कारण