'त्रेता युग में बजरंगबली थे, इस्लाम नाम की कोई वस्तु इस धरती पर नहीं थी'

Maharashtra Elections: बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रेता युग में बजरंगबली थी, इस्लाम नाम की कोई वस्तु नहीं थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cm yogi in maharashtra news

सीएम योगी

Advertisment

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. सभी पार्टियां जोरशोर से चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही है. इस बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए महाराष्ट्र पहुंचे. इस दौरान हमेशा की तरह सीएम योगी ने अपने बेबाक स्टाइल में भाषण देते नजर आए. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि त्रेता युग में बजरंगबली थे, तब दुनिया में इस्लाम नाम की कोई वस्तु ही नहीं थी और आज हम बजरंगीबली का नाम लेते हैं. 

'त्रेता युग में बजरंगबली थे, इस्लाम नाम की कोई चीज नहीं थी'

हनुमान चालीसा की पाठ कर रहे हैं. रामनवमी की शोभा यात्रा निकालते हैं तो उसको रोका जाता है और जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं है तो उन्हें जो पसंद है, वह वहां जाए. भारत के अंदर कौन ऐसा भारतीय है, जो राम को नहीं मानता, जो बजरंगबली को नहीं मानता. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बंटेंगे तो कंटेगे के नारे दिए थे. उनके इस नारे को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने समर्थन दिया.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर मचा बवाल, विधायकों में बहस और हाथापाई

कांग्रेस पर सीएम योगी ने साधा निशाना

हरियाणा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी को काफी पसंद किया गया और उन्होंने जहां भी सभा को संबोधित किया था, कुछ जगहों को छोड़कर प्रत्याशियों ने जीत भी दर्ज की. एक बार फिर से महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में सीएम योगी को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

'पाकिस्तान वैश्विक मंच पर भारत से बचाओ कह रहा'

इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी सभा में कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस वालों ने ही बांधा डाला था. जब भी देश पर संकट आता है, राहुल जी देश छोड़कर इटली भाग जाते हैं. दुनिया के अंदर देश की निंदा करते हैं. राष्ट्रीय मूल्यों के साथ खिलवाड़ करना कांग्रेस की प्रवृत्ति बन चुकी है. साथ ही पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान वैश्विक मंच पर रोता है कि उन्हें भारत से बचाओ, कहीं भारत हमला ना कर दें. यह हमारा नया भारत है.

Yogi Adityanath UP News CM Yogi Maharashtra Elections 2024 Maharashtra Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment