बाला साहेब ठाकरे का स्मृति स्थल महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक समीकरण की गवाही दे रहा

बीजेपी ने भी रविवार को बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, 'आदरणीय बालासाहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था'.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
बाला साहेब ठाकरे का स्मृति स्थल महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक समीकरण की गवाही दे रहा

बाला साहेब ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच आज यानी 17 नवंबर को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर तमाम दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शिवसेना के साथ-श्रद्धांजलि देने वालों में बीजेपी और एनसीपी भी शामिल है. रविवार को बाला साहेब ठाकरे की 7वीं पुण्यतिथि पर एनसीपी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे कहीं न कहीं ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैसे मराठा की राजनीति करेने वाली एनसीपी अब हिंदुत्व का समर्थन करने वाले बाला साहेब ठाकरे के नाम की माला जप रही है. वहीं बालासाहेब का स्मृति स्थल अब नई दोस्ती और महाराष्ट्र में बदले राजनीतिक समीकरण की गवाही दे रहा है.

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक माहौल खराब करने की साजिश

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी रविवार को बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, 'आदरणीय बालासाहेब ने हम सबको स्वाभिमान का संदेश दिया था'. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है. माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए बीजेपी ने शिवसेना पर तंज भी कसा है. फडणवीस के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मसले पर फैसला सर्वसम्मत होने से पुनर्विचार याचिका के सफल होने के आसार कम

बता दें, बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था. महाराष्ट्र की राजनीति को नई दिशा देने में उनकी अहम बूमिका रही. 17 नवंबर 2012 को उनका निधन हो गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP maharashtra NCP ShivSena Bala Saheb Thackeray
Advertisment
Advertisment
Advertisment