मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुछ घंटों में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. बिहार, उत्तर, झारखंड और बंगाल के ये मजदूर अपने घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर आए थे. स्थानीय पुलिस ने कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है, इसलिए आप लोग वापस अपने घर लौट जाएं. इसके बावजूद ये मजदूर अपने घर लौटने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस को इन लोगों पर लाठीचार्ज कर भगाना पड़ा. आइये हम आपको बताते हैं कि 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बांद्रा और उसके आसपास के इलाकों में क्या हुआ.
यह भी पढे़ंःगुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से भी मिले थे
2:00 बजे: मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस स्टैंड के पास लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई. जैसे ही इसकी सूचना ब्रांदा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को मिली वे घटनास्थल तक पहुंचे. इस दौरान पुलिस अपनी ओर से मजदूरों को समझाने की कोशिश करने लगी.
3:00 बजे: एक घंटा गुजरते-गुजरते करीब तीन बजे घटनास्थल पर हजारों की संख्या लोग जुट गए. बांद्रा में जहां लोग जुटे थे वहीं पास में एक मस्जिद है. पुलिस भीड़ को संबोधित करने के लिए मस्जिद के अंदर गई और अनाउंस करने लगी कि लोग वापस अपने घरों को लौट जाएं, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे और वे खाना मांग रहे थे.
इसके बाद शासन और प्रशासन ने राशन से भरे एक टैम्पो को घटनास्थल पर बुलाया और लोगों के बीच बांट दिया. इन लोगों के बीच में 50 से ज्यादा खाने के पैकेट भी बांटे गए. खाना का पैकेट लेने के बाद भी मजदूर मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने मौके पर आकर लाउडस्पीकर के माध्यम अनाउंस किया कि लोग अपने घर चले जाएं, लेकिन भीड़ सुनने के लिए तैयार नहीं थी वो वहीं जुटे रहे.
3:45 बजे: करीब पौने चार बजे इलाके के वरिष्ठ अधिकारियों को इमरजेंसी कॉल किया गया. कुछ देर में सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बातचीत की.
यह भी पढे़ंःउद्धव ठाकरे बोले- किसी को घर जाने की जरूरत नहीं, खाने कर रहे इंतजाम, लेकिन...
5:00 बजे: शाम करीब पांच बजे पुलिस को मजबूरन लोगों को भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसपर भीड़ वहां से तितर-बितर हो गई. घटना के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पर तीन स्तरीय सुरक्षा तैनात कर दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नजर घटनाक्रम पर है.
6:00 बजे: स्थानीय बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस से बांद्रा वेस्ट के झुग्गियों में रह रहे असामाजिक तत्वों की शिकायत की. आशीष शेलार के मुताबिक, ये वो लोग थे जो लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इस बारे में आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को 12 अप्रैल को चिट्ठी भी लिखी थी.
8:00 बजे: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रात करीब 8 बजे प्रेसवर्ता कर कहा कि किसी व्यक्ति कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं है. हम खाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ अभी लड़ाई लंबी चलेगी. आपके साथ मिलकर जीतेंगे कोरोना की लड़ाई.
9:30 बजे: मुंबई पुलिस ने इन लॉक डाउन (Lock Down) तोड़ने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत 1000 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुंबई के बांद्रा थाने में आईपीसी की धारा 143,147,149,186,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Source : News Nation Bureau