Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई, 2024 को प्रस्तुत किया जाएगा. इस बजट से देश की जनता को कई उम्मीदें हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस बजट के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा है कि यह बजट 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक न्याय दिलाने वाला होगा. बता दें कि रामदास अठावले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यह बजट विकास के लिए बहुत सारा पैसा देने का ऐलान करेगा. पीएम मोदी की सोच है कि हर वर्ग और धर्म के लोगों को न्याय मिलना चाहिए और इस बजट में सभी को न्याय देने की भूमिका होगी. उन्होंने कहा, ''चाहे किसान, गरीब, युवा या महिला हो, तमाम लोगों को न्याय देने की भूमिका सरकार की रहेगी. बजट सराहनीय रहेगा और देश को आर्थिक और सामाजिक न्याय देने वाला होगा.''
यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस बजट NPS और आयुष्मान पर मिलेगी गुड न्यूज! जानें क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान?
गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकालने का लक्ष्य
आपको बता दें कि अठावले ने आर्थिक सर्वे में जीडीपी को लेकर किए गए अनुमानों पर कहा कि बजट के संबंध में जानकारी दी गई है कि जीडीपी बढ़ने वाली है और आर्थिक दृष्टिकोण से बजट अच्छा होगा. उन्होंने कहा, ''हमारी कोशिश है कि हर वर्ग की आय बढ़े और गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोग उससे बाहर आएं. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. यह बजट आम आदमी को न्याय देने वाला होगा.''
शिक्षा में प्रगति लाने वाला बजट
वहीं केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग को न्याय दिलाने वाला होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाला होगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. यह बजट आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को न्याय देने का काम करेगा. अठावले ने कहा, ''शिक्षा में अच्छी प्रगति लाने वाला यह बजट होगा.''
सभी वर्गों को न्याय
अठावले ने कहा कि पीएम मोदी का उद्देश्य है कि हर वर्ग और धर्म के लोगों को न्याय मिले. बजट में विकास के लिए बहुत सारा पैसा देने का ऐलान होगा और यह बजट सभी वर्गों को न्याय देने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और अन्य वर्गों को न्याय दिलाना है.
HIGHLIGHTS
- बजट से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की भविष्यवाणी
- PM मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान
- बजट 2024 में न्याय की भूमिका
Source : News Nation Bureau