शिवाजी पार्क में ही होगी उद्धव ठाकरे के शिवसेना की दशहरा रैली, बॉम्बे HC ने दी इजाजत

उद्धव ठाकरे ग्रुप की शिवसेना की दशहरा रैली हमेशा की तरह मुंबई के शिवाजी पार्क में ही होगी. पार्टी की ये रैली एक तरह से पार्टी की परंपरा रही है. जो साल 1966 से लगातार आयोजित होती रही है. इस बार बीएमसी ने इसकी इजाजत नहीं दी थी, क्योंकि शिवसेना दो फाड़ हो चुकी है और शिवसेना की शिंदे गुट महाराष्ट्र की सरकार चला रही है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Bombay HC

Bombay HC ( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

उद्धव ठाकरे ग्रुप की शिवसेना की दशहरा रैली हमेशा की तरह मुंबई के शिवाजी पार्क में ही होगी. पार्टी की ये रैली एक तरह से पार्टी की परंपरा रही है. जो साल 1966 से लगातार आयोजित होती रही है. इस बार बीएमसी ने इसकी इजाजत नहीं दी थी, क्योंकि शिवसेना दो फाड़ हो चुकी है और शिवसेना की शिंदे गुट महाराष्ट्र की सरकार चला रही है. बीएमसी ने कानून व्यवस्था बिगड़ने के नाम पर ठाकरे गुट की शिवसेवा को इस साल रैली की इजाजत नहीं दी थी. ऐसी ही इजाजत शिंदे की शिवसेना गुट ने भी मांगी थी. लेकिन अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेवा को रैली करने की इजाजत दे दी है. 

हाई कोर्ट ने बीएमसी को लगाई फटकार

इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एकनाथ शिंदे पक्ष की तरफ से जो आपत्ति आई थी, उसे भी खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट ने इस दौरान बीएमसी को भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि बीएमसी ने इस पूरे मामले में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया है. हाई कोर्ट ने इसके साथ ही द्धव ठाकरे गुट को पांच अक्तूबर को दशहरा रैली करने की इजाज़त दे दी है. कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा है कि उद्धव ठाकरे गुट दो अक्तूबर से लेकर छह अक्तूबर तक ग्राउंड में दशहरा रैली की तैयारी कर सकता है. हालांकि उन्हें BMC के नियमों को मानना होगा. कोर्ट ने ये भी कहा है कि इस दौरान क़ानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति न पैदा हो इसकी जिम्मेदारी शिवसेवा की होगी.

अनिल परब ने किया हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत

शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना की प्रथा बरकरार रहेगी. हर साल की तरह इस साल भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेगी. असली शिवसेना कौन है, नकली शिवसेना कौन है. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा. लेकिन फिलहाल मुंबई हाई कोर्ट के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • बॉम्बे हाई कोर्ट से उद्धव गुट को बड़ी राहत
  • अब शिवाजी पार्क में ही होगी पार्टी की दशहरा रैली
  • शिंदे गुट की याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज
उद्धव ठाकरे Bombay HC शिवाजी पार्क Dussehra rally
Advertisment
Advertisment
Advertisment