मराठा आरक्षण पर बॉम्बे हाईकोर्ट की मुहर, अब सरकारी नौकरियों में इतने प्रतिशत का मिलेगा लाभ

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को मराठा आरक्षण पर अपना फैसला सुना दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मराठा आरक्षण पर बॉम्बे हाईकोर्ट की मुहर, अब सरकारी नौकरियों में इतने प्रतिशत का मिलेगा लाभ

बांबे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को मराठा आरक्षण पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के पक्ष में फैसला दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 16 प्रतिशत मराठा आरक्षण दिया है, लेकिन कोर्ट 16% आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है. अदालत का कहना है कि मराठा आरक्षण जारी रहेगा, लेकिन आरक्षण 12 से 13 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पंचायत की बैठक में उग्र महिला ने किया ऐसा बर्ताव कि रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण पर मुहर लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा, राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है. अदालत ने एसईबीसी (SEBC) के कमीशन की रिपोर्ट को माना है. 50% ज्यादा आरक्षण देने की बात को भी कोर्ट ने संविधान के दायरे में माना है. गायकवाड़ कमीशन रिपोर्ट के मुताबिक, 12-13% आरक्षण दिया जाना चाहिए और इस बात को कोर्ट भी मानता है.

यह भी पढ़ेंः यह हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आईना है, कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या पर बोले राहुल गांधी

कोर्ट का फैसला आते ही महाराष्ट्र के लोगों में खुशी की लहर है. अब उन्हें महाराष्ट्र की सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण मिलेगा. बता दें कि मराठा आरक्षण पर फैसला आने पहले मुंबई पुलिस ने मुंबई हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए मुंबई पुलिस पहले से तैयार रहे.

यह भी पढ़ेंः बिहार के 8 जिलों के 100 गांव बनेंगे 'क्लाइमेट स्मार्ट', किसानों के बहुरेंगे दिन

गौरतलब है कि बांबे हाई कोर्ट में मराठा आरक्षण के खिलाफ दायर जनहित याचिका दायर की गई थी. इस मामले में पिछले दिनो कोर्ट ने कहा था कि 72 हजार सरकारी नौकरियों की भर्ती पर रोक नहीं लगा सकते हैं. बैकवर्ड कमीशन के रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट ने राज्‍य सरकार से पूछा था कि क्या इसे सार्वजनिक किया जा सकता है? कोर्ट ने राज्‍य सरकार से 16% आरक्षण पर भी जवाब तलब किया था. 

संभाजी महाराज ने कहा, मराठा आरक्षण के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज मराठा समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान दिया है. आज जो आरक्षण मिला है, उस पर मराठा समाज खुश है. मुख्यमंत्री का भी आभार प्रकट करता हूं.

High Court maharashtra-government Maratha Reservation PIL Maratha Reservation in Maharashtra Bombay High Court order Maratha Reservation
Advertisment
Advertisment
Advertisment