गृहमंत्री ने वाजे से पैसे वसूलने को कहा, अब सामने आई परमबीर-ACP की चैट

एसयूवी मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है. जिसकी वजह महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है. दरअसल, इस सियासी बवंडर की वजह बना है, एक चैट, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महाअघाड़ी सरकार पर लगातार हमलावर है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
anil deshmukh

गृहमंत्री ने वाजे से पैसे वसूलने को कहा( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

एसयूवी मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है. जिसकी वजह महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है. दरअसल, इस सियासी बवंडर की वजह बना है, एक चैट, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महाअघाड़ी सरकार पर लगातार हमलावर है. राज्य के गृहमंत्री से इस्तीफे का मांग कर रहा है. इसकी एक और वजह है मुंबई के पूर्व कश्मिनर परबीर ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है. पत्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कई बड़े आरोप लगाया है. वहीं इस बीच परमबीर-ACP की चैट
की वह चैट सामने आई है, जिसमें मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया गया.

परमबीर(16th March 2021, 4:59 pm)- पाटिल जब तुम गृहमंत्री और पलांडे (गृहमंत्री का सचिव Palande) से फरवरी महीने में मिले थे तब उन्होंने तुम्हें कितने बार और अन्य संस्थानों के बारे में बताया था, और उनसे आने वाला कुल अनुमानित कलेक्शन कितना था?

ACP पाटिल(16th March 2021, 5:18 pm)-  उनकी सूचना के मुताबिक मुंबई में कुल 1750 बार और अन्य संस्थान हैं, प्रत्येक से तीन लाख रुपए लिए जाने थे, जिनसे लगभग 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन अनुमानित था.

ACP पाटिल- श्री मान पलांडे ने DCP भुजबल के सामने 4 मार्च को बताया था.

परमबीर- इससे पहले तुम गृहमंत्री सर से कब मिले थे?

ACP पाटिल- हुक्का ब्रीफिंग से 4 दिन पहले.

परमबीर- सचिन वाजे और गृहमंत्री सर के बीच मीटिंग की तारीख कौन सी थी?

ACP पाटिल: सर मुझे फिक्स तारीख याद नहीं है.

परमबीर- तुमने कहा था कि ये मीटिंग, तुम्हारी मीटिंग से कुछ दिन पहले हुई थी?

ACP पाटिल- हां सर, लेकिन ये फरवरी महीने के अंत में हुई थी.

इसके बाद पूर्व कमिश्नर परमबीर, ACP संजय पाटिल को दोबारा 19 मार्च को मैसेज करते हैं.

परमबीर (19th March 2021, 8:02 pm)- पाटिल मुझे थोड़ी और जानकारी चाहिए. क्या वाजे गृहमंत्री से मिलने के बाद तुमसे भी मिले थे?

ACP पाटिल- हां सर, वाजे गृहमंत्री से मिलने के बाद मुझसे भी मिले थे.

परमबीर- क्या उसने(सचिन वाजे) तुम्हें कुछ बताया था कि गृहमंत्री ने उसे क्यों बुलाया था.

ACP पाटिल- उन्होंने मुझे मीटिंग का उद्देश्य बताया था कि मुंबई में 1750 संस्थान हैं, उन्हें (वाजे को) प्रत्येक संस्थान से 3 लाख रुपए हर महीने कलेक्ट करके उन्हें (गृहमंत्री) को देने चाहिए जो करीब 40 से 50 करोड़ करीब बैठेंगे.

परमबीर- अच्छा तो ये ठीक उसी प्रकार है जैसा कि गृहमंत्री सर ने तुम्हें बताया था.

ACP पाटिल- 4 मार्च को उनके निजी सचिव पलांडे(Palande) ने मुझसे यही कहा था.

परमबीर- अच्छा तो तुम पलांडे(Palande) से 4 मार्च को मिले थे?

ACP पाटिल- हां सर, मुझे बुलाया गया था.

 

HIGHLIGHTS

  • एसयूवी मामले में अब एक सनसनीखेज मोड़ आ गया है
  • अनिल देशमुख ने वाजे से कहा था-हर महीने 100 करोड़ उगाहो
  • भारतीय जनता पार्टी महाअघाड़ी सरकार पर लगातार हमलावर है

 

 

गृह मंत्री former Mumbai police commissioner Param Bir Singh Home Minister Anil Deshmukh परमबीर-ACP की चैट
Advertisment
Advertisment
Advertisment