CM Yogi Maharashtra Rally: हरियाणा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और भारी बहुतम से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के रूप में नजर आएं. उनका नारा बंटेंगे तो कटेंगे चुनाव में चर्चा का विषय बना रहा.
सीएम योगी महाराष्ट्र में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
वहीं, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में भी सीएम इस नारे के साथ चुनावी मैदार में प्रचार प्रसार के लिए उतरने को तैयार हैं. 6 नवंबर से सीएम योगी महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक के रूप में नजर आएंगे. इसके बाद उनकी महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में करीब 15 सभाएं होगी. 20 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है. मतदान को महज 15 दिन शेष बच गए हैं.
योगी के स्वागत में लगाए गए पोस्टर
6 नवंबर को सीएम योगी महाराष्ट्र के वाशिम विधानसभा में चुनावी प्रचार करेंगे. उनकी पहली जनसभा की शुरुआत यहां से होगी. बीजेपी प्रत्याशी श्माम खोड़े के समर्थन में सीएम योगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वाशिम सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में शिवसेना (यूबीटी) के सिद्धार्थ देवले हैं. इसे लेकर मुंबई में पोस्टर भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में DGP के चयन के नियमों में हुआ बदलाव, नई नियमावली को मिली मंजूरी, जानें अब कैसे होगी नियुक्ति
स्वागत सभा में लगाए जाएंगे बुलडोजर
इस पोस्टर के जरिए योगी आदित्यनाथ को हिंदूवादी बताया गया है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी का स्वागत सभा में बुलडोजर भी लगाया जाएगा. योगी के इस नारे का इस्तेमाल बीजेपी के तमाम बड़े नेता करते नजर आ रहे हैं.
2019 में बीजेपी नंबर वन पार्टी
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी नंबर वन पार्टी के रूप में सामने आई थी. उस समय बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार का समीकरण बदल चुका है. शिवसेना भी दो गुटों में बंट चुका है और एनसीपी भी दो गुटों में बंट चुका है. दोनों ही दलों के दो गुटों में बंटने के बाद महाराष्ट्र में पहला विधानसभा चुनाव होने वाला है. 2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ था और कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी.