Advertisment

महाराष्ट्र में सीएम योगी बोले, महाविकास अघाड़ी के लिए सत्ता भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का जरिया बना

उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी के लिए राजनीतिक स्वार्थ को लेकर आतंकवाद नक्सलवाद को बढ़ावा देना उद्देश्य रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर सीएम योगी ने जताया आभार, कहा - धन्यवाद पीएम मोदी

cm yogi adityanath

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहे. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर बरसते हुए इसे महाअनाड़ी गठबंधन बताया. अमरावती की जनसभा में सीएम योगी ने दो टूक कहा कि नवनीत राणा यहां हनुमान चालीसा के लिए संघर्ष कर रही थीं. त्रेतायुग में जब बजरंगबली रहे, तब इस्लाम का नामोनिशान नहीं था. उन्होंने कहा कि किस वजह से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने और हनुमान चालीसा को पढ़ने से रोका जाता है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: महिलाओं को 3 हजार... MVA ने किया इन 5 गारंटियों का ऐलान, महायुति के लिए बनेंगी चुनौती?

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव में दो महागठबंधन आमने-सामने हैं. एक ओर पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन है. वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी के रूप में महाअनाड़ी गठबंधन है. इस देश, धर्म, राष्ट्रीयता, समाज-राष्ट्र में मूल्यों-आदर्शों के मर्यादाओं की  बिल्कुल भी चिंता नहीं है. महाअनाड़ी गठबंधन इसी तरह का कार्य कर रहा है. महाविकास अघाड़ी के लिए सत्ता भ्रष्टाचार, लूट-खसोट का जरिया बना हुई है. राजनीतिक स्वार्थ को लेकर आतंकवाद नक्सलवाद को बढ़ावा देना  इसका उद्देश्य रहा है. 

जन्मभूमि पर दीपावली व दीपोत्सव के आनंद लिया

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि सत्ता आएगी और जाएगी. मगर हमारा भारत रहना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए. महाअनाड़ी गठबंधन भारत और भारतीयता के सम्मान और स्वाभिमान के साथ खेले वाला है. कांग्रेस और एनसीपी के लोग कहा करते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. राम का विरोध करने वालों को भी अब राम की याद आने लगी. सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्ष के बाद रामलला ने अपनी जन्मभूमि पर दीपावली व दीपोत्सव के आनंद लिया. 

सीएम योगी के अनुसार, शिवाजी महाराज का संघर्ष भारत के स्वाभिमान और सम्मान का संघर्ष था. औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देने को लेकर शिवाजी महाराज आगरा गए थे. यहां पर म्यूजियम बन  रहा था. जब मैं सीएम बना तो आगरा गया. यहां बताया गया कि यह मुगल म्यूजियम है और इसमें औरंगजेब से जुड़ी कई यादें रहेंगी. तब उन्होंने कहा कि औरंगजेब तो विदेशी आक्रांता था. इससे तुम लोगों का क्या संबंध है. इस म्यूजियम का नाम बदला और इसका नाम छत्रपति शिवाजी रखा गया. 

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नया भारत है

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने काफी समय तक भारत में शासन किया. एक समय था, जब पाकिस्तान भारत में आतंकी वारदात करता था. पाकिस्तानी घुसपैठिए कभी भी भारत में बम  विस्फोट करते थे, चीन भारत की सीमा का अतिक्रमण करता था. हम लोग मामले को उठाते थे तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि इस पर मत बोलिए नहीं तो संबंध खराब होंगे. उन्हें अपने की चिंता थी, देश की सुरक्षा की नहीं. आज पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नया भारत है. सीमा पर अतिक्रमण करोगे तो राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी. विस्फोट करोगे तो जोरदार एयर स्ट्राइक व सर्जिकल  स्ट्राइक होगी. 

newsnation CM Yogi Newsnationlatestnews cm yogi adhityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment