PM Modi Maharashtra Election Rally: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है, इसे लेकर तमाम नेता चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी एक बार फिर से महाराष्ट्र में चुनावी सभी को संबोधित करने के लिए संभाजीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर बदलकर रखने को लेकर कहा कि जिन्हें संभाजीनगर की नाम पर आपत्ति हैं, जिन्हें उनके हत्यारे में अपना मसीहा दिखता है. वे लोग महाराष्ट्र और मराठी के खिलाफ खड़े हैं. ये लोग हमारे पहचान के खिलाफ हैं.
'संभाजीनगर के नाम बदलने पर महाविकास अघाड़ी को दिक्कत'
महाराष्ट्र क्या कभी भी ऐसे लोगों को स्वीकार करेगा? महाराष्ट्र को विकसित भारत के विजन का नेतृत्व करना है. बीजेपी और महायुति इसी संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए आज महाराष्ट्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है. आज समुद्धि महामार्ग संभाजी नगर से होकर गुजर रहा है. मराठवाड़ा, विदर्भ और मुंबई से सीधे जुड़ गया है. कांग्रेस सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है.
कांग्रेस आरक्षण विरोधी- पीएम मोदी
आगे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ने से रोकती है ताकि सत्ता पर पीढ़ी दर पीढ़ी इनका कब्जा बना रहे. कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है. अब देखिए इन दिनों इंटरनेट पर पुराने अखबारों की तस्वीरें वायरल हो रही है. आपने नहीं देखा है तो निकाल कर देखिए. आरक्षण को लेकर कांग्रेस का असली सच क्या है. इन्हें देखकर लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. खुलेआम कांग्रेस कैसे-कैसे विज्ञापन देती थी. कांग्रेस आरक्षण को देश के खिलाफ, मैरिट के खिलाफ बताती थी,. कांग्रेस की मानसिकता और एजेंडा अभी भी वही है. पिछले 10 वर्षों से देश का प्रधानमंत्री जो पिछड़े वर्ग से है, उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मंच पर ही सोलापुर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को थमाया नोटिस, जानें क्या है मामला
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, जहां एक चरण में मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा था.