महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या अब 48 लाख के पार, राज्य में अब तक कुल मामले पहुँचे 48,80,542 पर. तो राज्य में कूल 72662 लोगों की कोरोना से मौत. पिछले 24 घंटो में 57,640 नए मामले सामने आए वहीं 920 लोगों की हुई मौत. एक दिन में 57,006 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया, तो वहीं मुम्बई शहर में एक दिन में 3882 नए मामले आए सामने तो 77 लोगों की हुई मौत. कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र राज्य कोविड 19 से प्रभावित राज्यों में नंबर वन पर है. यहां कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही ले रही. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए और एक दिन में 920 लोगों को लील गया. एक दिन में महाराष्ट्र में हुई कोरोना मौत का सर्वाधिक रिकार्ड है.
यह भी पढ़ें : पंजाबः AAP सांसद भगवंत मान ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा केंद्रीय सरकार के वैज्ञानिकों की टीम ने कोरोना की की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है. हम पिछले महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं. कई जिलों में COVID मामलों में गिरावट देखी जा रही है, जबकि कुछ जिलों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मुंबई और ठाणे सहित 15 जिलों में कोरोना के रोज आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है. इनमें मुंबई, धुले, नांदेड़, भंडारा, ठाणे, नासिक, लातूर, नंदुरबार, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती, रायगढ़, उस्मानाबाद, चंद्रपुर और गोंदिया शामिल हैं. हालांकि, सांगली, सतारा, बुलढाणा और कोल्हापुर सहित लगभग 20 जिलों में केस अब भी बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : UP में पिछले 24 घंटे में 31165 नए संक्रमित मरीज, 357 की मौत
बता दें मंगलवार को महाराष्ट्र में 51 हजार 880 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं इस अवधिम में 65,934 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 891 संक्रमितों की मौत हो गईमंगलवार को जारी किए गए हेल्थ अपडेट के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 51,880 नए मामले दर्ज हुए वहीं पिछले 24 घंटों में 65,934 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है और 891 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया तांडव, टूटे सारे रिकार्ड
- एक दिन में 920 कोरोना मरीजों की गई जान
- वैज्ञानिकों की टीम ने कोरोना की की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी है