Advertisment

महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ गिरा, 24 घंटे में 48,401 नए मामले

महाराष्ट्र में पहला कोविड मामला सामने आने के ठीक 14 महीनों के बाद शनिवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 50 लाख को पार कर गई थी, महाराष्ट्र में 9 मार्च, 2020 को दो कोविड-19 मामले सामने आए थे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus In India

महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ गिरा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अपने पूरे चरम पर है. तो इस बीच महाराष्ट्र से दैनिक आने वाले कोरोना केस के आंकड़ों में कमी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार रविवार को राज्य में 48,401 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 60 हजार 226 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 86.4 फीसदी हो गया है. ऐसे में राज्य में अब तक 44,07,818 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं रविवार को राज्य में 572 लोगों की मौत की कोरोना से हुई है. राज्य की मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. महाराष्ट्र में अभी तक लिए गए 2,94,38,797 सैम्पल में से 51,01,737 केस पॉजिटिव आ चुके राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 6,15,783 हैं. 

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में बढ़ाया गया 100 बेड, चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव कल करेंगे उद्घाटन

बता दें कि महाराष्ट्र में पहला कोविड मामला सामने आने के ठीक 14 महीनों के बाद शनिवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 50 लाख को पार कर गई थी, महाराष्ट्र में 9 मार्च, 2020 को दो कोविड-19 मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में कोरोना का प्रकोप जारी रहा और अब 9 मई 2021 को यहां कोरोना के मामले 50 लाख से भी अधिक हो चुके हैं. शुक्रवार को जहां 898 लोगों की मौत हुई थी, वहीं शनिवार को इस संख्या में कुछ कमी देखने को मिली और राज्य में 864 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोरोना से जुड़े 21 मामलों की होगी सुनवाई

राज्य में शनिवार को 53,605 नए मामले दर्ज किए गए थे. यहां 18 अप्रैल को सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे, जिसके मुकाबले अब मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है. रविवार को नए मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या पहली बार गिरावट देखने को मिला अब 48,401 हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 300 के नीचे, 6 की मौत

केंद्र सरकार ने कोविड 19 महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सहित 25 राज्यों को अनुदान जारी किया है. यह धनराशि वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने जारी की है. अनुदान पंचायती राज संस्थानों की सभी तीन श्रेणियों-गांव, प्रखंड और जिला के लिए हैं. महाराष्ट्र को 861.4 करोड़ रुपये जारी हुए हैं. शनिवार को जारी राशि वर्ष 2021-22 के लिए 'मुक्त अनुदान' की पहली किस्त है. इसका उपयोग अन्य चीजों के अतिरिक्त, कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जरूरी विभिन्न रोकथाम संबंधी और राहत उपायों के लिए किया जा सकता है. इस प्रकार, यह इस महामारी से लड़ने के लिए पंचायतों की तीनों श्रेणियों के संसाधनों को बढ़ाएगा.

HIGHLIGHTS

  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अपने पूरे चरम पर है
  • महाराष्ट्र से दैनिक आने वाले कोरोना केस के आंकड़ों में कमी देखने को मिला
  • रविवार को राज्य में 48,401 नए कोरोना केस सामने आए हैं
maharashtra Maharashtra Corona Covid in Maharashtra Maharashtra New Covid Cases Maharashtra Covid case Corona graph महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ गिरा
Advertisment
Advertisment