मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा राह है. मंगलवार को मुम्बई में 6,149 केस सामने आए जबकि कल यानि 17 जनवरी को 5,956 पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके पहले मुम्बई में 5 दिन से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही थी. मंगलवार को 6,149 पॉजिटिव मरीजों में 5,165 यानि करीब 84 प्रतिशत मरीज असिम्पटमेटिक है जो कि राहत की खबर है. इनमें सिर्फ 575 मरीज अस्पताल में भर्ती है और इसमें भी 95 मरीज ऑक्सिजन बेड पर है.ऑक्सिजन बेड पर मरीजों की संख्या कल से डबल हुई है.
मुंबई में कुल कोविड बेड की संख्या 38,116 है. जिसमें 5,265 बेड कोविड मरीजों से भरी है. मुंबई में आज 12,810 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए जो कि अच्छी खबर है और डिस्चार्ज रेट ज्यादा होने से असपतालों में अभी बेड की कमी नहीं हो रही है. अब तक कुल 9,48,744 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. मुंबई में मंगलवार को 7 कोविड मरीज की मौत हुई. मृतकों का आंकड़ा कल से आज घटा है. मुंबई में अब तक 16,476 कुल मरीज की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,684 नए केस
मुंबई का रिकवरी रेट बढ़कर अब 94 प्रतिशत हुआ.17 जनवरी को रिकवरी रेट 93 प्रतिशत था. मुंबई में डबलिंग रेट अब बढ़कर 61 दिन तक आ गया है. कल यानि 17 जनवरी को डबलिंग रेट 55 दिन था. मुंबई का कोरोना ग्रोथ रेट 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच 1.10 प्रतिशत है जो लगातार गिर रहा है. मुम्बई में मंगलवार को कुल टेस्टिंग 47,700 हुई जबकि अब तक कुल टेस्टिंग 1,47,17,804 हुई है.
मुंबई में कुल एक्टिव मरीज की संख्या घटकर अब 44 हजार 084 हो गई थी. 17 जनवरी को ये आंकड़ा 50 हजार 757 था. मुंबई में कुल कॉन्टेन्टमेंट ज़ोन अब 0 है जबकि सील इमारते 52 हैं. सील इमारतों की संख्या मंगलवार को बढ़ी है. पिछले 24 घण्टे में 20,768 हाई रिस्क मरीज मुम्बई में मिले है जिनमे 542 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट CCC1 यूनिट में भर्ती है. अब तक कुल 14,182 सीसीसी2 बेड में से 5,132 बेड ऑक्युपाईड है जिसपर असिम्पटमेटिक या माइल्ड सिम्पटम्स के मरीज भर्ती है. मुम्बई में कुल आइसीयू बेड 3,129 है जबकी वेंटिलेटर बेड 1,524 है.
मुंबई में 14 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक Covid-19 positive की संख्या :
14 Dec 225
15 Dec 238
16 Dec 279
17 Dec 295
18 Dec 283
19 Dec 336
20 Dec 204
21 Dec 327
22. Dec. 490
23. Dec. 602
24. Dec. 683
25. Dec. 757
26. Dec. 922
27. Dec. 809
28. Dec. 1377
29. Dec. 2510
30. Dec. 3671
31. Dec. 5631
01 Jan. 6347
02 Jan. 8063
03 Jan. 8082
04 Jan. 10860
05 Jan. 15166
06 Jan. 20181
07 Jan. 20971
08 Jan. 20318
09 Jan. 19474
10 Jan. 13648
11 Jan. 11647
12 Jan. 16420
13 Jan. 13702
14 Jan. 11317
15 Jan. 10661
16 jan. 7895
17 jan. 5956
18 Jan. 6149