पूरी दुनिया में अपना आतंक मचाने के बाद कोरोना वायरस अब भारत में तांडव कर रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना ने अपना पांव जमा लिया है. महाराष्ट्र में तो कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा हो गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 101144 तक जा पहुंची है. वहीं राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुल 3717 लोगों की मौत हो चुकी है.
देखते ही देखते महाराष्ट्र भारत का वुहान बनता चला जा रहा है. दिनों ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है. मौजूदा समय राज्य में कुल 49 हजार 616 एक्टिव मामले हैं. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में ही 1366 नए मामले आए हैं जबकि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को ही कोरोना वायरस संक्रमण के 3493 नए मामले सामने आए हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 90 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि अगर हम पूरे राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 127 मरीजों की मौत हुई. मुंबई में अब तक कुल केस 55 हजार 451 & कुल मौत 2044. वहीं महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से ठीक हो कर अपने घरों को लौटे लोगों की बात करें तो 47796 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस लौट गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो 1718 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं.
Source : News Nation Bureau