महानरगरों में कोरोना वायरस के ऑकड़े में आई गिरावट से लोगों की चिंता कुछ कम हुई है. मुंबई में हाल-फिलहाल में जो ऑकड़े सामने आ रहे थे. वो काफी डरावने थे. लेकिन अब मुंबई में कोरोना वायरस के ऑकड़े में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज मुंबई में 5956 नए केस सामने आए. जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि नए केसों के गिरावट के साथ ही शहर में एक्टिव केसों की संख्या 50,757 पर आ गई है.
आपको बता दें कि आज दूसरा ऐसा दिन है जब मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामले 10 हजार से कम आए हैं. रविवार को शहर में 7895 नए केस मिले थे. म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ग्रेटर मुंबई के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में सोमवार को जितने नए मामले सामने आए उसमें 4994 में कोई लक्षण नहीं दिखे. वहीं 479 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले 24 घंटे में 15561 मरीज ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से राहत, एक दिन में 12,527 नए केस आए
मुंबई में 4 जनवरी को कोरोना के 10,860 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि छह से आठ जनवरी के बीच कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमितों की संख्या 20 हजार के ऊपर रही. लेकिन इसके बाद से प्रतिदिन के नए मामले कम होने लगे. और अब 10 हजार से भी कम नए मरीज सामने आए हैं.