पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) ने तबाही मचा रखी है महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो जैसे कोरोना (Corona) तांडव कर रहा हो. लेकिन पिछले 24 घंटों की बात करें को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Bombay) से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) को लेकर राहत भरी खबर है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के महज 5888 नए केस आए हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़ा पिछले सप्ताह में सबसे कम संक्रमित होने वालों की संख्या है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के मामलों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई है.
मुंबई में बीते 24 घंटों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के मात्र 5888 नए केस आए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर मुंबई के 8,549 लोग कोविड से ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. अगर बात महाराष्ट्र राज्य की करें तो पूरे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 42 लाख से भी ज्यादा हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 67,160 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 676 लोगों की मौत हुई है. जबकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे 63,818 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ेंःसोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए दिए 1.17 करोड़ रुपये
देश में कोरोना संक्रमण के कुल 74.15 फीसदी मामले सिर्फ दस राज्यों से
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महज इन 10 राज्यों से ही हैं इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली भी शामिल है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और तमिलनाडु, समेत 12 राज्यों में संक्रमण के रोजाना मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली AIIMS में भी ऑक्सीजन की कमी, इमरजेंसी सेवा बंद होने पर अस्पताल ने दी सफाई
एक दिन में तीन लाख से भी ज्यादा नए मामले
आपको बता दें कि पूरे देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हो गए हैं जबकि इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी 25 लाख से ज्यादा हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र के मुंबई से आई राहत भरी खबर
- 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5888 नए मामले
- पिछले तीन सप्ताह में ये आंकड़ा सबसे कम