होली के दिन बाथरूम में नहाने गए दंपति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. ऐसा बताया जा रहा है कि गीजर में गैस के रिसाव की वजह से यह हादसा हुआ. दंपति की पहचान दीपक शाह और टीना शाह के रूप में हुई. ये दोनो बुधवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके के कुकरेजा टॉवर में अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए. इस घटना के बारे में लोगों को तब पता लगा जब घर की कामवाली काम पर आई. काफी देर तक घंटी बजाने पर जब किसी तरह का जवाब नहीं मिला तो उसने दीपक की मां से ये बात बताई. मां के कई रिश्तेदारों से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम की आंख मिचौली जारी, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोला. पुलिस के अनुसार, दोनो पति-पत्नि नग्न अवस्था में थे. जानकारी के अनुसार शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था. बताया जा रहा है कि इस हादसे के कुछ देर पहले दंपति ने होली खेली थी. पुलिस के अनुसार, दीपक कपड़ों का व्यापार करता था. उसकी कोई संतान नहीं थी. ऐसा बताया जा रहा कि गीजर में निकलने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दोनों का दम घुट गया. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कोई अन्य वजह से ये मौत तो नहीं हुई है. दोनों काफी मिलनसार थे. पड़ोसियों से उनके अच्छे सबंध थे.
24 घंटे में ऐसा दूसरा हादसा
गौरतलब है कि यह 24 घंटे के अंदर ये दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले मुरादनगर स्थित अग्रसेन विहार में बुधवार को घर के गीजर से गैस रिसाव पति पत्नी की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, होली खेलने के बाद दपंति घर दूसरी मंजिल पर नहाने के लिए बाथरूम में गए थे.