महाराष्ट्र में एक दिन में 23,350 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले, 328 मौतें

रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या रविवार को 907,212 हो गई है, जो शनिवार को 883,862 थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Covid-19

कोरोना वायरस टेस्ट( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोनावायरस के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई. राज्य में पिछले 24 घटों में 23,350 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 9 लाख के पार चली गई. रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या रविवार को 907,212 हो गई है, जो शनिवार को 883,862 थी.

पिछले 24 घंटों में राज्य में इस बीमारी से 328 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 26,604 हो गई है. अगर देखा जाय तो राज्य में हर चार मिनट पर इस बीमारी से एक मौत हो रही है, और एक घंटे में 973 नए मामले सामने आ रहे हैं.

राज्य में रिकवरी रेट गिर कर 71.03 फीसदी पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर 2.93 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,826 मरीज इस बीमारी से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक दिन में हुई 328 मौतों में सबसे ज्यादा पुणे (52) में मौतें हुई, उसके बाद सांगली (42), मुंबई (37) थाणे (29), नागपुर (22), सोलापुर (15), जलगांव (13) आदि का नंबर आता है.

महाराष्ट्र के हॉटस्पॉट बन चुके पुणे जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 199,303 तक पहुंच गई है और यहां कुल मौतों की संख्या रविवार तक 4,429 है.

Source : IANS

covid-19 कोरोनावायरस कोविड-19 Corona virus infection Maharashtra Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment