Advertisment

भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 39 पहुंची

धमनकर नाका के पास नारपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय ढही, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और टीडीआरएफ के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और खोज अभियान जारी है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bhiwandi Building Collapse

भिवंडी बिल्डिंग हादसा( Photo Credit : फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में सात और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 39 हो गई. वहीं, घायलों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि 43 साल पुरानी ‘जिलानी बिल्डिंग’ सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी. इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे. भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra building collapse Dead Body एनडीआरएफ Thane bhiwandi Civic bodies Collapsed Jilani Building House Collapsed
Advertisment
Advertisment