देश के प्रसिद्ध दरगाहों में एक हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हाजी अली दरगाह बीच समुद्र में स्थित है. हर साल लाखों श्रद्धालु दुनियाभर से यहां आते हैं. यह दरगाह 4500 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. कहते हैं यहां आने वालों की हर मुराद पूरी होती है. बुधवार की शाम 5 बजे हाजी अली दरगाह को तुरंत गिराने के लिए कहा गया, नहीं तो इस बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स से अपना नाम पवन बताया है.
हाजी अली दरगाह को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कॉल पर धमकी देते हुए शख्स ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और दरगाह को लेकर विवादित बयान दिया. पुलिस ने कॉल के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC 2023 की धारा 351(2), 352, 353(2), 353(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है. दरगाह के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले कुछ महीनों से देश के अलग-अलग कोने से लगातार एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है.
यह भी पढ़ें- क्या चिराग और कंगना में आ गई है दूरियां? 'राजनीति' ने कर दी दोस्ती खराब!
2022 में भी आया था धमकी भरा कॉल
यह पहली बार नहीं है जब हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी साल 2022 में पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर इसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद दरगाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वहीं, जब कॉल करने वाले शख्स का फोन ट्रेस कर पुलिस उसके लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार था.
1631 में हाजी अली दरगाह की हुई थी स्थापना
हाजी अली दरगाह की स्थापना 1631 में हुई थी. इसका निर्माण हाजी उसमान रनजीकर ने कराया था. हाजी अली एक अमीर मुस्लिम व्यापारी थे, लेकिन मक्का की तीर्थ यात्रा से पहले उन्होंने अपना सारा धन त्याग दिया और उससे हाजी अली दरगाह बनाया था.