Advertisment

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा हम रैली में किराए पर कुर्सी लाते हैं, लेकिन वो नेताओं को

बोले सीएम फडणवीस प्रदेश में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का माहौल, MNS पर भी किया जोरदार हमला

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा हम रैली में किराए पर कुर्सी लाते हैं, लेकिन वो नेताओं को

देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नांदेड़ में एक चुनावी सभा में MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) पर जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेताओं को किराए पर लाने का श्रेय कांग्रेस के अशोक चव्हाण को जाता है. वे उन नेताओं को MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) से ​​ला रहे हैं. MNS पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि MNS पहले "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना" थी फिर MNS "मतदार नसली सेना" (Matdata Nahi Sena) बन गया और अब यह UNS "उम्मीदवार नसली सेना" (Ummidwar Nahi Sena) बन गया है.

 यह भी पढ़ें - महबूबा और उमर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पक्ष में माहौल ऐसा है कि कांग्रेस के अशोक चव्हाण लोगों को रैलियों में लाने के लिए किराया दे रहे हैं. हम किराए पर मंच और कुर्सियां ​​लाते हैं, लेकिन अशोक चव्हाण की शुक्रवार की रैली में नेताओं को किराए पर लाना पड़ रहा है. पूरा माहौल एनडीए के पक्ष में है. महाराष्ट्र में एनडीए भारी सीटों से जीत दर्ज करेगी.

Source : News Nation Bureau

congress maharashtra Devendra fadnavis lok sabha election 2019 MNS Ashok Chavan Nanded
Advertisment
Advertisment
Advertisment