अचानक से बढ़ाई गई देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा, राउत ने कहा- गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों?

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसे लेकर विपक्षी नेता संजय राउत ने सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
FADNAVIS AND RAUT

अचानक से बढ़ाई गई देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा

Advertisment

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मी तैनात रहेंगे. इसे लेकर विपक्षी नेता संजय राउत ने फडणवीस पर निशाना साधा है. जब राउत से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे गृहमंत्री डरे हुए हैं. क्या उन पर इजराइल और लीबिया हमला करने वाले हैं?

देवेंद्र फडणवीस की अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा

गृहमंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, लेकिन यह गृहमंत्री अपनी खुद की सुरक्षा अचानक से बढ़ा रहे हैं. वह जहां जा रहे हैं, उन्हें फोर्स घेर ले रहा है. क्या उनकी जान को खतरा है, लेकिन किसके तरफ से. इस राज्य की जनता को समझना चाहिए कि हमारे गृहमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं. उनके ऊपर कौन हमला करना चाहते हैं. यह किसकी साजिश है?

संजय राउत ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

अचानक से उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई है. क्या हुआ है? उनके ऊपर लीबिया हमला करने वाला है, इजराइल हमला करने वाला है, यूक्रेन हमला करने वाला है, या कोई युद्ध होने वाला है?  रश्मि शुक्ला को बताना चाहिए कि क्यों गृहमंत्री ने अपनी सुरक्षा बढ़ाई है?

यह भी पढ़ें- 'BJP का हमेशा नवाब मलिक को लेकर विरोध रहा है, हम काम के दम पर चुनाव जीतेंगे'

फडणवीस की सुरक्षा को लेकर किया गया था अलर्ट जारी

आपको बता दें कि केंद्रीय खुफियां एजेंसियों ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसकी जानकारी खुद राज्य के गृह विभाग ने दी थी. अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फोर्स वन के 12 जवान फडणवीस की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके साथ ही फडणवीस के आधिकारिक आवास, कार्यक्रम और नागपुर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. इसे लेकर प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. महायुति और महाविकास गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन महायुति से बेहतर रहा था. 

Devendra fadnavis Sanjay Raut Maharastra news Maharashtra Elections 2024 Maharastra news hindi news Maharashtra Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment