Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि 29 नवंबर को प्रदेश में नई सरकार गठित की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की और प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं.
एकनाथ शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
वहीं, महायुति के गठबंधन दल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) की बात करें तो सभी पार्टियों ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बीजेपी की लहर के सामने कोई नहीं टिक पाया. बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, उनकी सहयोगी पार्टियों में एनसीपी ने 41 और शिंदे की पार्टी ने 57 सीटों पर कब्जा जमाया.
29 नवंबर को सरकार का होगा गठन
दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई. जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने 20, कांग्रेस 16, शरद पवार की पार्टी 10 और अन्य सहयोगी दलों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. इस भारी बहुमत के बाद से महायुति के कार्यकर्ताओं में तो जोश देखा ही जा रहा है कि लेकिन अब तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन बनेगा.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Face: क्या लाडली बहन योजना से बिगड़ेगा फडणवीस का खेल, एकनाथ शिंदे को होगा फायदा!
देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम!
हालांकि जानकारी की मानें तो महायुति दल के सभी पार्टियों ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है. देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच इस बात को लेकर खिंचतान भी सामने आ रही है.
आधिकारिक तौर पर होगी सीएम नाम की घोषणा
बता दें कि भारी बहुमत से जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया था कि विधायक दल की बैठक में ही यह फैसला लिया जाएगा कि कौन महाराष्ट्र का नया सीएम बनेगा. महाराष्ट्र में एक बार फिर से एक मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं और इसी फॉर्मूले के साथ प्रदेश में नई सरकार बनेगी. जानकारी के अनुसार, आज शाम तक आधिकारिक तौर पर भी सीएम के नाम की घोषणा की जा सकती है.