Advertisment

'मछली खाने से ऐश्वर्या राय की तरह औरतें दिखने लगती हैं चिकनी', शिंदे सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल

धुले जिले के अंतुरली में जनजातीय विकास मंत्री विजय गावित का यह बयान आदिवासी मछुआरों को संबोधित करने के दौरान आया. गावित ने कहा कि मछली खाने के कई फायदे हैं. मछली में एक प्रकार का तेल होता है जो बेहद फायदेमंद होता है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
minsiter

जनजातीय विकास मंत्री का विवादित बयान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के एक मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है. शिंदे सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने कहा कि मछली खाने से मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की आंखें चमकीली और स्किन खूबसूरत दिखती हैं. मंत्री गावित ने कहा कि मछली लोगों को खाना चाहिए. मछली खाने से औरतें और मर्द के स्किन चिकने दिखने लगते हैं. उनकी आंखें भी चमकीली हो जाती हैं. कोई भी देख ले तो कायल हो जाए. महाराष्ट्र के धुले जिले के अंतुरली में मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री बांटने के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनजातीय विकास मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित ने कहा, क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? मेंगलुरु में समुद्र तट पर रहने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं, क्योंकि वह हर दिन मछली खाती हैं.

मंत्री विजय कुमार गावित ने मछुआरे के इस कार्यक्रम में मछली खाने के फायदे भी गिनाए और मौजूद लोगों के साथ खूब ठहाके लगाए. उन्होंने कहा कि मछली खाने से औरतें और मर्द चिकने दिखते हैं. उनकी आंखें चमकीली हो जाती है. कोई भी देख ले तो उसका कायल हो जाए. उन्होंने कहा कि मछली में एक प्रकार का तेल होता है. जिससे आंखें चमकीली और दिमाग चुस्त और तंदरूस्त होता है. साथ ही स्किन भी चमकने लगी है. 

आदिवासियों के पास बढ़ने के कई अवसर

अंतुरली में मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करन के दौरान मंत्री विजय कुमार गावित ने कहा कि आदिवासी बाहुल इलाकों वन संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं. कई महिला बचत समूह, औद्योगिक संगठन वन संसाधनों का उपयोग कर लघु और कुटीर उद्योग के लिए आगे आ रहे हैं. शबरी जनजातीय वित्त एवं विकास निगम इन प्रसंस्करण उद्योगों के लिए जनजातीय उद्यमियों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. इससे आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को सश्कत बनने का एक अच्छा अवसर है. 

यह भी पढ़ें: MP Rojgar Mela : PM मोदी बोले, 2014 से पहले के घोटाले और भ्रष्टाचार के दौर को कभी भुलाया नहीं जा सकता

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री बांटने वाले कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. हिना गावित, जिला परिषद सदस्य अरुण ठाकरे, गुलाब ठाकरे, किशोर नाइक, गुलाल भील, ग्राम पंचायत सदस्य रेखा ठाकरे और शहादा तालुक के मछुआरे समेत कई लोग मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

vijay kumar gavit shinde minister minister vijay kumar gavit controversial statement minister controversial statement on aishwarya rai
Advertisment
Advertisment
Advertisment