Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के हिंगोली में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, ये भूकंप बुधवार सुबह 07:14 बजे आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि भूंकप आने के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप महाराष्ट्र के हंगोली में 19.43 उत्तर अक्षांश और 77.32 पूर्व देशांतर रेखा के करीब आया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमसभरी गर्मी ने निकाला लोगों का पसीना, इन राज्यों में भारी बारिश का Alert
जानें आखिर क्यों आता है भूकंप?
दरअसल, दुनियाभर में हर साल सैकड़ों भूकंप आते हैं. सबसे ज्यादा भूकंप जापान में दर्ज किए जाते हैं. जहां हर दिन भूकंप आता है. भूकंप आने की वजह धरती की परत को माना जाता है. बता दें कि हमारी पृथ्वी चार परतों से मिलकर बनी है. इन परतों को इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कोर कहा जाता है. ये सभी परतें पृथ्वी के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स के साथ घूमती है. इस दौरान कई बार ये परतें आपस में टकरा जाती हैं.
जिससे तेज ऊर्जा निकलती है. जब इस ऊर्जा के निकलने के लिए जगह नहीं मिलती तो ये ऊपर की ओर जाती है. जिससे पृथ्वी के नीचे कंपन महसूस किया जाता है. जिससे पृथ्वी के ऊपरी हिस्से पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. अगर इस भूकंप की तीव्रता अधिक हो तो ये झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं. कई बार ये भूकंत इतनी तेज होता है कि इससे भारी तबाही मच जाती है.
ये भी पढ़ें: UP Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दूध के टैंकर से टकराई बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल, CM योगी ने जताया शोक
Source : News Nation Bureau