ED की बड़ी कार्रवाई: अनिल देशमुख से जुड़ी 4.20 करोड़ की संपत्ति अटैच

ED की बड़ी कार्रवाई: अनिल देशमुख से जुड़ी 4.20 करोड़ की संपत्ति अटैच

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Anil Deshmukh

Anil Deshmukh( Photo Credit : ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र में चर्चित 100 करोड़ रुपए वसूली केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर दी् ईडी ने इस मामले में राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.20 करोड़ रुपए की मूल्य की संपत्ति अटैच कर दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि उसने भ्रष्टाचार के एक मामले में पीएमएलए के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार की 4.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है. आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के लिए अब नई मुसीबत खड़ी हो रही है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को उनके खिलाफ एक जूनियर अधिकारी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार की करीब 4.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कुर्क की गई संपत्ति देशमुख की पत्नी आरती देशमुख और एक कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है. इनमें वर्ली में 1.54 करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट, मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के धूतुम गांव में 2.67 करोड़ रुपये के 25 भूमि भूखंड (प्लॉट) शामिल हैं. यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन की जांच के तहत की गई है.

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment