प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को पूछताछ के लिए तलब किया है. मामला रत्नागिरी के दापोली में उनके रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. मंत्री को भेजा गया यह दूसरा समन है. उन्होंने 14 जून को दिए गए अंतिम समन को छोड़ दिया था. केंद्रीय एजेंसी ने अनिल परब को मुंबई में अपने जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है.
परब के एक सहयोगी ने पिछली बार कहा था कि मंत्री ने ईडी के समन का जवाब मंगलवार को ही दिया था और इसलिए वह उसके सामने पेश नहीं हुए. मई में, ईडी ने 57 वर्षीय शिवसेना नेता और उनसे कथित रूप से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापा मारा था. परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं.
Source : News Nation Bureau