शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं, तो शिवसेना अब भी उम्मीद का दापन पकड़े है. शिवसेना नेता संजय राउत ने उम्मीद जताई है कि एकनाथ शिंदे के साथ हमारे पुराने संबंध काम आएंगे. वो मित्रता की खातिर शिवसेना को तोड़ने से खुद को रोक लेंगे. संजय राउत ने दावा किया कि उनकी एकनाथ के साथ एक घंटे से ज्यादा समय बातचीत हुई है, वो मान जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में चल रही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महा विकास आघाडी सरकार मुंह के बल गिरने के मुहाने पर खड़ी है.
सभी विधायक शिवसेना में ही हैं: राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं. सालों साल से हम एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उनके लिए आसान नहीं है पार्टी छोड़ना और हमारे लिए भी आसान नहीं है उनको छोड़ना. संजय राउत ने कहा कि हमारी आपस में बात हो रही है. आज सुबह मैंने एकनाथ शिंदे से 1 घंटा बातचीत किया है. जो बात हुई मैंने पार्टी चीफ को बताया है. उनके साथ जो विधायक हैं, उनके साथ भी हमारी बात हो रही है. सभी शिवसेना में हैं शिवसेना में रहेंगे.
Eknath Shinde is our very old party member, he is our friend, we've worked together for decades. It's neither easy for him nor for us to leave each other. I had a conversation with him for an hour this morning & the party chief was intimated about it: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/aAOe891Oi1
— ANI (@ANI) June 22, 2022
संजय राउत ने दिये विधानसभा भंग करने की सिफारिश के संकेत
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा: 'महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.'
महाराष्ट्रातील राजकीय घडामोडींचा प्रवास विधान सभा बरखास्तीचया दिशेने..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 22, 2022
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बोला हमला
महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक संकट पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने सवालिया लहज़े में पूछा है कि ये कहां की प्रक्रिया है, राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग करते हैं. पहले मध्य प्रदेश फिर राजस्थान, उस समय से ही महाराष्ट्र इनके टारगेट पर चल रहा था. अंदर ही अंदर षड्यंत्र किया, वो षड्यंत्र बाहर आ गया. देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए अगर हमारी सरकार को विदेशी मुल्क गिराने लग जाएं, तो देश का क्या होगा. आज ये लोग(भाजपा) हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिरा रहे हैं. कानून व्यवस्था खराब हो गई है. 10 करोड़, 20 करोड़, 30 करोड़ जितना भी पैसा देकर अपनी तरफ कर रहे हैं, मजाक बना रखा है.
HIGHLIGHTS
- शिंदे के लिए शिवसेना छोड़ना आसान नहीं
- मेरी शिंदे से करीब एक घंटे हुई बातचीत
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बोला हमला