Cm Eknath Shinde on Rahul Gandhi : मानहानि के मामले में गुजरात की सूरत अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी है. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी रद्द हो गई है. इसके बाद राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं और न ही वे डरने वाले हैं. इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने पलटवार किया है. (Cm Eknath Shinde on Rahul Gandhi)
CM एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने राज्य विधानसभा में कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन अगर खतरे में होती तो क्या भारत जोड़ो यात्रा निकाल पाते. कश्मीर में झंडा तभी फहरा पाए, क्योंकि वहां आर्टिकल 370 हट गया था. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में भाजपा विधायक अमित साटम द्वारा बृहन्मुंबई नगर निगम से जुड़ी कुछ कंपनियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की घोषणा की. (Cm Eknath Shinde on Rahul Gandhi)
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को विलेन बोल रहे हो, उन्हें मोगैंबो बोल रहे हो, अगर बाला साहब होते तो अमित शाह को मिस्टर इंडिया कहते, जिसने कश्मीर से धारा 370 हटाई. उनके लिए ये कहना ठीक नहीं है. मेरे अंदर सत्ता की हवा नहीं गई है. मैं सामान्य आदमी हूं, राज्य के लिए दिल्ली जाना पड़ता है और दिल्ली जाना गुनाह नहीं है. (Cm Eknath Shinde on Rahul Gandhi)
यह भी पढ़ें : Punjab: CM अरविंद केजरीवाल बोले- पंजाब में माहौल खराब नहीं होने देंगे, क्योंकि...
आपको बता दें कि राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राहुल गांधी वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन उन्हें 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 23 मार्च से उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश प्रभावी होगा. (Cm Eknath Shinde on Rahul Gandhi)